Blogउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनस्वास्थ्य

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 287 नये चिकित्सकों की सीधी भर्ती

स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा का होगा संचार राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 287 नये चिकित्सकों की सीधी भर्ती के लिये राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

 

चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है। जबकि आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 42 वर्ष रखी गई है।

 

उक्त पदों पर चयनित चिकित्सकों को राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के चिकित्सा इकाईयों में प्रथम तैनाती दी जायेगी, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं और सुदृढ हो सकेंगी।

यह भर्ती प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org के माध्यम से दिनांक 20 नवम्बर, 2025 (बृहस्पतिवार) से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है। ऑनलाईन आवेदन करने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 10 दिसम्बर 2025 (बुधवार) (सांय 05.00 बजे तक) तक है। विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों भली-भाँति अध्ययन कर लें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!