IAS पति पत्नी विवाद अब सड़कों पर महिला IAS बोली पति ने पिस्तौल तनी मारपीट भी की…..

जयपुर | राजस्थान के प्रशासनिक गलियारों में इन दिनों एक चौंकाने वाला मामला चर्चा में है। एक महिला IAS अफसर ने अपने ही पति, जो खुद भी IAS हैं, पर धमकाने, मारपीट करने और पिस्तौल तानने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
भारती दीक्षित नाम की IAS अधिकारी ने जयपुर के एसएमएस थाना में अपने पति आशीष मोदी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। भारती का आरोप है कि उनके पति ने शराब के नशे में न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि तलाक के लिए ज़ोर डालते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत के मुताबिक, 14-15 अक्टूबर की रात मामला अपने चरम पर पहुंच गया। आशीष मोदी ने कथित तौर पर भारती और उनकी बेटी को जबरन सरकारी गाड़ी में बैठाया, मोबाइल छीन लिए और पूरी रात जयपुर की सड़कों पर घुमाते रहे। बाद में उन्हें एक फ्लैट में बंद कर, पिस्तौल दिखाकर डराया गया।
एफआईआर में ये भी लिखा गया है कि पति का किसी दूसरी महिला से रिश्ता है। भारती ने दावा किया है कि उन्होंने उनके फ़ोन को हैक करने की कोशिश की और कमरे में जासूसी कैमरे लगाए।
पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों ही अफसर 2016 बैच के IAS हैं और राजस्थान कैडर में तैनात हैं। सरकारी दफ्तरों और प्रशासनिक हलकों में यह खबर फिलहाल सबसे बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है।