
पिरान कलियर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ब्रज रानी ने आपके अपने क्षेत्र निकट बेडपुर चौक सोहलपुर रोड स्थित B.K. Hospital में 16 नवंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फ्री चिकित्सकीय परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आम जन से अपील की है।
- ओपीडी पर्ची पूरी तरह फ्री
- आंखों की जांच फ्री
- खून और ब्लड शुगर की जांच फ्री
- बाकी सभी पैथोलॉजी जांचों पर 50% छूट
- एक्स-रे (X-Ray) और ईसीजी (ECG) पर 50% छूट
- और सबसे खास— निःशुल्क ब्लड डोनेशन कैंप, क्योंकि “रक्त है महादान”
कैंप में डॉ. सलिल महाजन (न्यूरो सर्जन) उपस्थित रहेंगे, जो हड्डी, नसों, दिमाग और फालिज (अधरंग) जैसी गंभीर समस्याओं के विशेषज्ञ हैं। साथ साथ अन्य बीमारी के एमबीबीएस सर्जन और फिज़ीशियन डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में बेहतर स्वस्थ के साथ साथ लोगों के अंदर बीमारी से लड़ने और बचने हेतु जागरूकता आएगी। और आए दिन खून की कमी से भी निजात मिलेगी।